Video-उत्तराखंड में गरमाया चुनावी माहौल, पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी, रोने लगी विधायक
हरिद्वार में दिन ढलने के बाद अचानक चुनावी माहौल गरमा गया. भगवानपुर में वार्ड नंबर 5 के मतदान स्थल पर लगभग 300 से अधिक मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस ने अचानक उन पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद भगवानपुर विधायक अपने समर्थकों के साथ मतदान स्थल पर ही धरने पर बैठ गई.
पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी
लाइन में खड़े मतदाताओं का आरोप है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद से मतदाताओं में आक्रोश है.
धरने पर बैठी विधायक
जानकारी मिलते ही कांग्रेस से भगवानपुर विधायक ममता राकेश मतदान स्थल के गेट पर धरने पर बैठ गई और फूट-फूट कर रोने लगी. इस दौरान वे और उनके समर्थक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
मौके पर पहुंचे SDM
घटना की जानकारी मिलते ही एस डी एम भगवानपर मौके पर पहुंचे. फिलहाल एसडीएम मतदान स्थल का गेट खुलवाकर अंदर चले गए हैं. हालत बेकाबू होते देख मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें