अस्पताल की इस गलती के चलते गई थी Amrish Puri की जान! पहले ही अभिनेता को हो गया था मौत का आभास

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



हिंदी सिनेमा के बेहतरीन और खूंखार विलेन की बात हो और दिग्गज दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri ) की बात ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। अमरीश पूरी फिल्मी दुनिया के इतिहास में एक बेहतरीन विलेन के रूप में जाने जाते है। फिल्म में अभिनेता अमरीश की मौजूदगी हीरो का चार्म तक कम कर देती थी।


भले ही ज्यादातर उन्होंने नेगेटिव रोल निभाए हो, लेकिन लोगों द्वारा उन्हें खूब पसंद किया जाता था। लेकिन क्या आपको पता है कि अमरीश पुरी को अपनी मौत का आभास पहले ही हो गया था। एक इंटरव्यू में उनके बेटे ने अमरीश के आखिरी दिनों के बारे में बताया था।

Amrish Puri को हो गई थी ये बीमारी
अपनी मौजूदगी से हीरो के होश उड़ाने वाले लंबी चौड़ी कद-काठी, रौबदार आवाज और शानदार अदाकार अमरीश पुरी की मौत से हर कोई हैरान था। अभिनेता के बेटे राजीव पुरी ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2003 में जाल: द ट्रैप’ की शूटिंग हिमाचल में हो रही थी।

इधर ही उनके पिता अमरीश का एक्सीडेंट हुआ था। उन्हें काफी चोटें आई थीं। जिसमें आंख और चेहरे पर भी चोट थी। काफी सारा खून पहले ही बह चुका था। जिसके चलते तुरंत ही उनके पिता को अस्पताल में एडमिट किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें खून की जरूरत है। खून उन्हें चढ़ाया भी गया। लेकिन कुछ गड़बड़ी हो गई। जिसके चलते उन्हें मायलोइड्सप्लास्टिक सिंड्रोम हो गया। ये खून से जुड़ी एक बीमारी है।

Amrish Puri को हो गया था मौत का आभास
कहा जाता है कि इस घटना के बाद अमरीश पुरी को अपनी मौत का आभास हो गया था। राजीव ने बताया कि समय बीतने के साथ उनके पिता को खून की कमी होने लगी। उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता घबरा गए थे। लेकिन वो एक दृढ़ इच्छा शक्ति वाले इंसान थे। वो दिखाना चाहते थे कि वो कितने मजबूत है। उन्हें पता था कि वो अब उम्र के उस पड़ाव में आ चुके है जहां शरीर में सब कुछ ठीक नहीं हो सकता। वो कहते थे कि जो होना होगा वो होकर रहेगा।

बीमारी में भी कर ली थी फिल्मों की शूटिंग
आखिरी दिनों में अभिनेता के पास ‘कच्ची सड़क’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हलचल’ और ‘एतराज’ जैसी फिल्में थी। साल 2004 तक उन्होंने बीमारी के बावजूद अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली थी। जिसके बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। साल 205 में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।