भारी बारिश के चलते रोकी गई आदि कैलाश यात्रा, चार मई से शुरू हुई थी यात्रा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण प्रदेश में हो रही चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा और आदि कैलाश यात्रा प्रभावित हो रही है। बारिश के कारण आदि कैलाश यात्रा को रोक दिया गया है।


भारी बारिश के चलते रोकी गई आदि कैलाश यात्रा
प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। शुक्रवार को जहां बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था। जिसके बाद अब आदि कैलाश यात्रा को रोक दिया गया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम फिलहाल यात्रा पर रोक लगा दी है।

सितंबर में दोबारा शुरू होगी यात्रा
भारी बारिश के कारण आदि कैलाश को रोक दिया गया है। जिसे कि अब दो महीने के बाद फिर से शुरू किया जाएगा। कुमाऊं मंडल विकास निगम आदि कैलाश यात्रा को अब सितबंर से दोबारा शुरू करेगा। बता दें कि अब तक निगम की ओर से संचालित यात्रा में अब तक 223 यात्री अपनी यात्रा पूरी कर चुके हैं।

चार मई से शुरू की गई थी यात्रा
इस बार कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा आदि कैलाश यात्रा को चार मई से शुरू किया गया था। लेकिन शुरूआत में मौसम के खराब होने और लगातार बर्फबारी होने के कारण यात्रियों के कई दल वापस लौट आए थे। जिसके बाद सड़क बंद होने के कारण भी यात्रियों के दलों को धारचूला या बूंदी में रोकना पड़ा था। लेकिन मौसम साफ होने के बाद फिर से यात्रा सुचारू हो गई थी।