सीबीआई जांच के चलते इस यूनिवर्सिटी के अधिकारियों एवं प्रोफेसरों की आफत में जान
राज्य में कई विश्वविद्यालयों पर कई बार सीबीआई जांच को लेकर मामला सामने आया है और ऐसा ही मामला श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणागढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का सामने आ रहा है जहां पर सीबीआई जांच के चलते हड़कंप मचा हुआ है जानकारी अनुसार विश्वविद्यालय में 2 दिन से सीबीआई के 4 लोगों की टीम ने यूनिवर्सिटी में अपना डेरा डाला हुआ है और सीबीआई टीम के द्वारा आरोपी अधिकारियों एवं प्रोफेसरों से पूछताछ की जा रही है बता दे कि मामला इस प्रकार है कि विश्वविद्यालय में मानकों के विरूद्ध निजी कॉलेजों की सबंद्धता व सीट वृद्धि को लेकर सीबीआई जांच चल रही है। वर्ष 2014 से 2016 के दौरान गढ़वाल विवि द्वारा देहरादून के निजी शिक्षण संस्थानों में सीट वृद्धि और विषयों की संबद्धता का आरोप हैं।
इसी कारण से सीबीआई टीम दो दिन से निजी शिक्षण संस्थानों को गैरकानूनी ढंग से फायदा पहुंचाने के मामले की पत्रावलियां खंगाल रही हैं। गत दिवस को टीम ने इस मामले में हुए मुकदमे में दर्ज नामजद शिक्षकों व अधिकारियों से पूछताछ शुरू की। इस मामले से जुड़े शिक्षकों व अधिकारियों से एक-एक कर 16 सितंबर गुरूवार को सीबीआई ने लगभग एक-एक घंटे तक पूछताछ की । इस प्रकार से सीबीआई टीम के द्वारा जांच करने की वजह से आरोपी अधिकारियों एवं प्रोफेसरों की जान आफत में आ गई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें