डॉ एमके पंत को मिली बड़ी जीत, मेडिकल काउंसिल के बने सदस्य

दून skt. com
उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के लिए निर्वाचित सदस्यों के चुनाव में एनाटॉमी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एमके पंत को बड़ी सफलता मिली है उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया । उन्होंने फिजियोलॉजी विभाग का अध्यक्ष डॉक्टर अनंत नारायण सिंह को 17 मतों से मात दी।
वर्तमान में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में चुनाव प्रक्रिया चल रही है तीन सदस्यों को मेडिकल काउंसिल के लिए निर्वाचित होना होता है जिनमें एक पद के लिए एम के पंत ने 17 मतों से डॉ अनंत नारायण सिन्हा को मात देकर मेडिकल काउंसिल में अपनी सीट पक्की कर ली।
124 चिकित्सकों के मतदान के पश्चात एमके पंत को सवार्धिक 63 मत मिले। जबकि सिन्हा सिर्फ 46 मत ही पा सके। जबकि ईएनटी विभाग की भावना पंत को 12 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के लिए 6 सदस्य सरकार की ओर से नामित की जाती है सभी मेडिकल कॉलेज और राज्य चिकित्सा शिक्षा शिक्षा विश्वविद्यालय एक-एक सदस्य नामित होता है जबकि महानिदेशक और निदेशक चिकित्सा विभाग भी इसके सदस्य होते हैं। डॉ राजीव कुशवाहा के निर्देशन में चुनाव हुआ। परिणाम घोषित होने के बाद प्राचार्य डॉ गीता जैन ने बधाई देते हुए निर्वाचित घोषित किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें