माथे पर बिंदी, होंठों पर लिपस्टिक, महिला के गेटअप में ATC इंजार्च की लाश, ऐसे उलझने लगी मौत की गुत्थी
महिला की वेशभूषा में मिला ATC इंचार्ज का शव
पंतनगर एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक इंचार्ज का शव महिला की वेशभूषा में मिला। माथे पर बिंदी, होंठो पर लिपस्टिक और नाईट ड्रेस में आशीष कुमार का शव देखने के बाद मृतक के दोस्तों से लेकर पुलिस अधिकारी तक सभी सन्न है। मामले को लेकर पुलिस ब्लैकमेलिंग, सेक्युअल डिसऑर्डर जैसे एंगलों को भी ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है।
महिला की वेशभूषा में मिला ATC इंचार्ज का शव
आशीष का व्यवहार रविवार को भी बाकी दिनों की तरह सामान्य था। देर शाम तक आशीष ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की और रात साढ़े 10 बजे अपने सरकारी आवास में सोने के लिए चला गया। सोमवार सुबह जब आशीष ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसके दोस्त उसके कैमरे में पहुंचे। लेकिन आशीष के कमरे का दरवाजा बंद था।
आशीष की मौत से सब सन्न
आशीष के कमरे का दरवाजा जब तोड़ा गया तो वहां का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। फंदे पर चुन्नी के सहारे लटके मिले आशीष की पूरी वेशभूषा ही बदली हुई थी। आशीष के चेहरे पर मेकअप था और उसने महिला के कपडे पहने हुए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की वेशभूषा में शव देख पुलिस भी बुरी तरफ उलझ गई। सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आशीष महिलाओं की वेशभूषा में क्यों था।
मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस
आशीष की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन मामला पेचीदा होता जा रहा है। आशीष को आखिरी बार देखने वाला हर वो शख्श हैरान है जो उसे करीब से जानता था। हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है की आखिर आशीष ने ऐसा क्यों किया। उसके करीबियों का कहना है कि उन्होंने आशीष का ऐसा नेचर कभी फील नहीं किया।
पिथौरागढ़ एयरपोर्ट होना था आशीष का ट्रांसफर
बता दें आशीष का वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा था। आशीष और उसकी पत्नी का प्रेम विवाह हुआ था और उनकी दो साल की बेटी भी है। आशीष की पत्नी और मां पिथौरागढ़ में रहते हैं। ऐसे में उन्होंने पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के लिए ट्रांसफर मांगा था। उनके आग्रह को प्रबंधन ने मान भी लिया और उनको जुलाई में पिथौरागढ़ में ज्वाइन करना था। अपने तबादले से आशीष बहुत खुश थे।
आशीष के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री ने सबको चौंकाया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री में 16 जून को गला दबाने का तरीका सर्च किया गया था। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं की आखिर आशीष ने गला दबाने का तरीका क्यों सर्च किया और अगर आशीष ने ये सर्च नहीं किया तो आखिर किसने किया है।
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल ने बताया कि मौके कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में उसके मोबाइल की कॉल डिटेल, सर्च हिस्ट्री समेत डिजिटल फुट प्रिंट के जरिए मामले की जांच की जाएगी कि आखिर आशीष ने किन कारणों से आत्महत्या की है। एसपी सिटी ने बताया कि कहीं आशीष को कोई ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था या फिर किसी तरह से आशीष डिप्रेशन में तो नहीं आ गया था यह सब भी जांच का विषय रहेंगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें