दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई!, डंपर से व्यक्ति को कुचलने वाले ड्राइवर को यहां से किया गिरफ्तार, ट्रक भी किया सीज


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति ट्रक के साथ-साथ दौड़ लगा रहा है। मानो ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा हो। लेकिन ट्रक ड्राइवर रुका नहीं। ऐसे में युवक ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचता है। इंटरनेट पर दून की ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। जिसके बाद कुछ ही समय में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रक को भी सीज कर लिया।
दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में तेज स्पीड से वाहने चलाने वाले चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक ने तेज गति में ट्रक चलाकर दूसरों के जीवन को संकट में डाला। इसी वायरल वीडियो का एसएसपी ने संज्ञान लिया। साथ ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। चालक को पांटा से हिरासत में लिया। साथ ही उसके ट्रक को भी सीज कर दिया गया। बताते चलें कि पीडित व्यक्ति द्वारा तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
video link- https://youtu.be/_caYtOB0WIE?si=G4OV0CTE6_SQvcH-
डंपर से व्यक्ति को कुचलने वाले ड्राइवर को यहां से किया गिरफ्तार
दरअसल ये पूरा मामला थाना रायपुर का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डम्पर चालक अपने वाहने को काफी स्पीड में लेकर जा रहा है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में तेज स्पीड में डम्पर को एक व्यक्ति रोकने की कोशिश भी करता है। लेकिन डम्पर चालक फिर भी नहीं रुकता। जिसके चलते व्यक्ति बाल-बाल कुचलने से बचता है और सड़क पर गिरकर चोटिल होता नजर आता है।
ट्रक भी किया सीज
बता दें कि वायरल वीडियो सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास की है। पुलिस ने नंबर प्लेट से जांच कर पता किया कि वाहन चालक डिमांचल की ओर जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डम्पर चालक को पांटा से हिरासत में लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें