अकेले इन फिल्मों को देखने की हिम्मत भी न करें! इस OTT पर अवेलेबल हैं ये सबसे डरावनी Horror Movies

अगर आपका भी इस वीकेंड घर पर रहने का प्लान है और हॉरर मूवीज (Scary Horror Movies) आपको पसंद है। तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ही कुछ डरावरी मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। ऐसे में अगर आप अकेले बैठकर ये मूवी देखने का प्लान बना रहे है तो इसे चेंज कर दीजिए क्योंकि आप इन्हें अकेले नहीं देख पाएगे। चलिए आपको डरावनी मूवीज की लिस्ट बताते हैं।
हॉरर मूवीज की लिस्ट (Scary Horror Movies List)
हॉरर फिल्मों के अगर आप शौकीन है तो ये आठ फिल्मों को आप देख सकते है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये सभी फिल्में उपलब्ध है।
द वॉकिंग डेड
‘द वॉकिंग डेड सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी। इस सीरीज को देखकर आप हैरान हो सकते हैं। सीरीज में जॉम्बी के आतंक को दिखाया गया है। इस सीरीज को आप अकेले ना ही देखे तो बेहतर होगा।
द टेक्सास चेनसॉ मैसेकर
‘द टेक्सास चेनसॉ मैसेकर एक साइकोपैथिक फैमिली पर आधारित है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। फिल्म को लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया गया था। ये काफी डरावनी मूवी है।
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस
इस लिस्ट में दूसरी फिल्म ‘द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस’ है। IMDB में ये फिल्म टॉप पर है। इस हॉरर टीवी शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द एविल डेड
द एविल डेड ना सिर्फ एक हॉरर मूवी है। बल्कि इसमें ढ़ेर सारा सस्पेंस आपको देखने को मिल सकता है। साथ ही अगर आप एक्शन के शौकीन है तो मार-धार वाले सीन भी आपको इसमें दिख जाएंगे। प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं।
द कंजरिंग
द कंजरिंग सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया था। इस फिल्म में कई ऐसे सीन है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। ऐसे में अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो इसे देखना तो बनता है। ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।
द वेलिंग
साउथ कोरिया की द वेलिंग हॉरर फिल्मों की लिस्ट में उपर है। इसमें आपको मार-धाड़ भी देखने को मिलेगी। फिल्म को आप जियो सिनेमा और प्राइम दोनों पर देख सकते हो।
अंडर द शैडो
फारसी भाषा में रिलीज हुई फिल्म अंडर द शैडो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है। इस फिल्म की कहानी मां-बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है।
इंसिडियस 2
ये फिल्म भी छोटे दिल वालो के लिए नहीं बनी है। फिल्म को सोनी लिव और प्राइम वीडियो की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक बताया जाता है। इस फिल्म का पहला पार्ट भी दर्शकों को काफी पसंद आया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


द्वाराहाट में कार गिरी खाई में ,वाहन स्वामी की हुई मौत बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल
एस आई आर को लेकर डीएम ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक