सावन के पहले सोमवार पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, आर्थिक संकट होगा दूर

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

daan 2ITG 1749198370246

सावन के पहले सोमवार पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, आर्थिक संकट होगा दूर PC: Ai Generated

shiv diyaITG 1752220153391

सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. यह महीना भोलेनाथ को समर्पित है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. इस साल श्रावण मास 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक रहने वाला है. इस दौरान सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे और सावन का पहला सोमवार कल यानी 14 जुलाई को पड़ रहा है. PC: Ai Generated

prayer

मान्यता है कि सावन सोमवार पर भगवान शिव का पूजन करने से जातक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सदैव भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. PC: Pixabay

rashi 7ITG 1749797176304

शास्त्रों के अनुसार, अगर कोई जातक सावन सोमवार के दिन अपनी राशि अनुसार कुछ चीजें दान करता है तो उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. PC: Pixabay

mesh

सावन के सोमवार पर मेष राशि वालों को शहद, मसूर दाल और लाल रंग के कपड़े दान करने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. मेष  PC: Pixabay

Olive Oil

इस पावन दिन पर वृष राशि वालों को घी, सफेद वस्त्र और तेल का दान करना चाहिए. इससे मानसिक तनाव कम होता है और खुशहाली बनी रहती है. वृष PC: Pixabay

cow 2025 05 17 at 115124 AMITG 1747463366383

मिथुन राशि वालों को इस दिन गाय को चारा खिलाना चाहिए और गंगाजल में दूर्वा डालकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मिथुन  PC: Ai Generated

kark 2024 12 06 at 85419 AMITG 1747485385640

इस दिन कर्क राशि वाले दूध, चावल और चीनी का दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से कर्ज और रोग से मुक्ति मिलती हैं. कर्क PC: Pixabay

raw honey

सिंह राशि वाले सावन सोमवार पर गुड़, शहद और मसूर दाल का दान करें. इससे सदैव आपके ऊपर महादेव की कृपा बनी रहेगी. सिंह PC: Pixabay

shiva 8623105 1280ITG 1745041534521

कन्या राशि वालों को इस दिन कांस के बर्तन और फलों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं. कन्या PC: Pixabay

tula

तुला राशि वाले इस दिन चावल, दूध और चीनी का दान करें. इन चीजों का दान बेहद शुभ माना गया है और इससे आर्थिक संकट दूर होते हैं. तुला PC: Pixabay

Saffron

सावन सोमवार के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए सोना, तांबे और केसर का दान शुभ माना गया है. इससे जीवन में खुशियों का आगमन होता है. वृश्चिक  PC: Pixabay

dhanuITG 1748672928626

धनु राशि वालों के लिए इस दिन चने की दाल और दूध का दान करना चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनचाहा परिणाम देते हैं. धनु PC: Pixabay

makarITG 1745739677682

इस दिन मकर राशि वाले छाता दान करें. इसका दान बेहद शुभ माना जाता है, जिससे जीवन की परेशानियां दूर होती हैं. मकर  PC: Pixabay

kumbhITG 1745739225046

इस दिन कुंभ राशि वाले नीले रंग के कपड़े और जूते-चप्पल दान करें. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और आर्थिक संकट दूर होता है. कुंभ PC: Pixabay

couple 6979873 1280ITG 1745065377649

मीन राशि वाले  सावन सोमवार को पेन, किताब और शहद दान करें. इससे वैवाहिक जीवन मधुर बना रहता है