डॉक्टर ने 10 लाख की सुपारी देकर भाई को मारने की कोशिश की, 6 गिरफ्तार





खरगोन: जमीन के लिए डॉक्टर ने अपने भाई की हत्या की सुपारी दी लेकिन अब कानून के लंबे हाथ उसके पीछे पड़ गए हैं। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एक डॉक्टर ने अपने जमीन विवाद को लेकर 10 लाख की सुपारी देकर खरगोन जिले के बलवाड़ा क्षेत्र निवासी अपने भाई को मारने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि इंदौर निवासी एक व्यक्ति ने सुपारी देकर अपने भाई की हत्या करने का प्रयास किया। आरोपियों ने प्लान बना कर एक कार से उसे कुचलवा कर इसे एक्सीडेंट के रूप में बदलने की भी कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जबकि फरार व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
बलवाड़ा के थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि इंदौर के गैलेक्सी अपार्टमेंट निवासी डॉक्टर दीपक शर्मा ने देवास के लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहे तनिश रंधावा और इंदौर में कैफे संचालक रोहित राठौर को 10 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने भाई संदीप शर्मा की हत्या करने के लिए कहा था। दोनों ने डीजे संचालक चेतन व उसके तीन अन्य साथी शुभम, आदित्य और राहुल को साथ लिया और 29 सितंबर को बलवाड़ा थाना क्षेत्र के काटकूट आए। उन्होंने इंदौर से एक थार कार किराए पर भी ली।
उन्होंने मेडिकल स्टोर बंद कर वहां से 7 किमी दूर बड़ैल ग्राम लौट रहे संदीप शर्मा और उसके दो अन्य साथियों का पीछा किया। जब संदीप को आशंका हुई की कार सवार की मंशा ठीक नहीं है तो वह वापस काटकूट की तरफ लौट आया। आरोपी भी अपनी कार को टर्न लेकर उसके पीछे लौटे और उन्होंने उसके दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते संदीप सड़क से 12 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा। वह आरोपियों को अपने पीछे आते देख खेतों की फसल के बीच से भाग गया।
इसी दौरान आरोपियों ने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन करीब डेढ़ सौ ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने भी आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया और आगे फोन कर सड़क पर कुछ वाहन खड़े करवा दिए , लेकिन वे उन्हें टक्कर मारते हुए आगे निकल गए। इसी बीच ग्रामीणों ने कुंडिया ग्राम में सड़क पर कुछ वाहन खड़े कर दिए। कार के ड्राइवर ने दो दुपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद असंतुलित होकर रेत के एक टीले में गाड़ी खड़ी कर दी। ग्रामीणों ने मौके पर तीन लोगों को पकड़ा, इसके बाद पुलिस ने एक अन्य को गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने इंदौर से दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने खुलासा किया कि डॉक्टर दीपक शर्मा के इंदौर, काटकूट और करी में क्लीनिक के अलावा एक अपार्टमेंट भी है। वह अपने भाई संदीप को इसलिए मारना चाहता था क्योंकि वह उसके पिता की 6 करोड़ रु कीमत की 19 बीघा जमीन का अकेले वारिस बनना चाहता था। उसे लगता था की पूरी जमीन की रजिस्ट्री संदीप ने करवा ली है।
पुलिस ने बताया कि उनके माता-पिता संदीप के साथ रहते थे। संदीप के साथ पूर्व में भी वारदात हो चुकी थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें