DJ ने बजाया Channa Mereya Song, सुनकर दूल्हे को आई EX की याद, इमोशनल होकर तोड़ दी शादी


कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। लगता है कि नहीं ये खबर तो झूठ होगी। दिल्ली में एक शादी के मंडप में ऐसा ही कुछ हुआ। जिसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है।
दिल्ली में शादी के मंडप में ‘चन्ना मेरेया’ गाना(Channa Mereya Song) बजते ही दूल्हा भावनाओं में बह गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही डीजे ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ये इमोशनल गाना बजाया। दूल्हा अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की यादों में खो गया और तुरंत शादी तोड़ने का फैसला कर लिया।
Channa Mereya Song सुनकर दूल्हे ने शादी की कैंसिल
दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली का बताया जा रहा है। यहां बारात समारोह स्थल तक तो पूरी धूमधाम से पहुंच गई थी। लेकिन शादी रद्द होने के बाद दूल्हा बिना दुल्हन के वापस लौट गया। इंस्टाग्राम पेज Sarcasmic पर गौरव कुमार गोयल द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट में दावा किया गया है कि दूल्हा चन्ना मेरेया गाना सुनते ही इतने इमोशनल हो गया कि शादी कैंसल करने का बड़ा कदम उठा लिया।
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
ये अनोखी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। लाखों लोगों ने इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स ने हंसते हुए लिखा, “कम से कम दो जिंदगियां बर्बाद होने से पहले उसे समझ आ गया।” तो किसी ने मजाक में कहा, “जब खुद का ड्रामा इतना असली है तो रणबीर कपूर की क्या जरूरत?”
डीजे की भी हुई तारीफ
कई यूजर्स ने मजाक में डीजे की भी तारीफ कर दी कि उसने सही वक्त पर गाना बजाकर दूल्हे को सही फैसला लेने में मदद कर दी। हालांकि इस मामले में तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वाकये का खूब मजा ले रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें