जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, एक युवक की मौत, चौकी इंचार्ज को किया लाईन हाजिर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



लक्सर के बहादरपुर खादर में बीती देर रात दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में 20 साल के युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने कोतवाली से लगभग 50 मीटर की दूरी पर मृतक का शव रखकर जमकर हंगामा काटा। मामले में चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध मानते हुए परिजनों की मांग पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर कर दिया है।


सोमवार देर रात लक्सर के बहादरपुर खादर में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने पीएम के बाद मृतक का शव कोतवाली से लगभग 50 मीटर दूर रखकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। मृतक के परिजनों ने करीब तीन घंटे तक हंगामा काटा। मौके पर किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी भी मौजूद रहे।

चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर
संवाददाता फिरोज अहमद ने मामले को लेकर किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी से बात की। मामले में चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सैनी ने बताया कि लक्सर बाजार चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के साथ मेलजोल रखता है। उसकी वजह से लक्सर की शांति व्यवस्था बिगड़ रही है। बाजार चौकी इंचार्ज की मिली भगत के चलते इतनी बड़ी घटना हुई है। एसएसपी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि दो दिन के भीतर जांच के बाद चौकी इंचार्ज की भूमिका पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।