मिलेट्स उत्पादन के लिए उनन्नतशील बीजों को 80%अनुदान पर किसानों को किया वितरित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

इस बार स्वयं से ही संस्थाओं को विक्रय में शामिल करते हुए डेढ़ सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का हुआ निर्णय

बेतालघाट एसकेटी डॉटकॉम

अन्तरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अंतर्गत आज दिनांक 05/09/2023 को विकास खण्ड वेतालघाट के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग नैनीताल द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल ने वताया कि अन्तरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 में मिलेट्स के उत्पादन को वढाने के लिए कृषि विभाग ने मढुआ, सांवा एवं रामदाना की उन्नतिशील प्रजातियो वी एल मढुआ 352, वी एल मढुआ 315 / 380 , झंगोरा पी आर जे वन / वी एल सांवा 207 / 172 एवं रामदाना वी एल चुया 44/110 के वीजो को 80% अनुदान पर वितरण किया । उपरोक्त प्रजातियो के मिनीकिट्स का वितरण भी कृषको किया गया हैं।

वर्ष 2022 में मढुआ क्रय राज्य सरकार द्वारा रूपए 35.78 प्रतिकिलोग्राम की दर से किया था जवकि इस वर्ष के लिए सरकार ने मढुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपए 38.46/ किलोग्राम निर्धारित किया हैं। वेतालघाट विकास खण्ड में आठ क्रय केन्द्र एम पैक्स हल्दयानी/ चापड (चापड/सेठी धारकोट/ रोलियागाॅव) वर्धो ( वर्धो / सिमलखा / ऊँचाकोट / हल्सौं ) स्थापित किये गए हैं। इस वार स्वयं सहायता समूह को भी क्रय प्रक्रिया में शामिल किया गया हैं।

समूह को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त एक सौं पचास रूपए प्रति कुन्तल की दर से प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। आवश्यक होने पर सहकारिता विभाग ढुलान के लिए भी सहायता देगा। कार्यशाला में मझेडा अनुसंधान केंद्र से आई डा अंजली अग्रवाल ने मिलेट्स की उपयोगिता एवं उत्पादन तकनीक की जानकारी कृषको को दी। कार्यशाला में कृषि विभाग से मुख्य कृषि अधिकारी डा विकेश कुमार सिंह यादव, विकास खण्ड प्रभारी वेतालघाट श्री जितेन्द्र कुमार, न्याय पंचायत प्रभारी श्री युगल शर्मा, कुमारी लता पाण्डेय, कुमारी प्रेरणा वुंगला, सहकारिता विकास से ए डी सी श्री कुन्दन सिंह, सचिव चापड, वर्धो एवं हल्दयानी समिति, रीप परियोजना से सहायक प्रबन्धक श्री मनमोहन चन्द्र तिवारी, मझेडा अनुसंधान केंद्र से डा अंजली अग्रवाल ने भाग लिया। कार्यशाला में श्री पूरन सिंह रतौडा, श्री अर्जुन वोरा ऊचाकोट, श्री कीर्ति वल्लभ सेठीधारकोट सहित क्षेत्र से सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।