जगन्नाथ मंदिर की दीवारों में हो रहा गंदे पानी का रिसाव, आई दरारें, ASI से मांगी मदद
ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर की दीवारों में दरार आई है। सरकार ने पुरी जगन्नाथ मंदिर में आई दरारों की मरम्मत की बात कही है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मदद मांगी है। मंदिर में दरारों को लेकर सेवादारों ने भी चिंता जताई है। बताया जा रहा है कि मंदिर की दीवारों में गंदे पानी का रिसाव हो रहा है। ये गंदा पानी रिसर के अंदर आनंदबाजार से आ रहा है।
दीवार के कुछ हिस्सों पर शैवाल के धब्बे
सेवादारों ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि गंदे पानी के रिसाव के कारण दीवार के कुछ हिस्सों पर शैवाल के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। एक सेवादार ने बताया कि पानी का रिसाव काफी लंबे समय से हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इसकी कोई मरम्मत नहीं कराई है।
12वीं शताब्दी में बनाया था मंदिर
बता दें कि 12वीं शताब्दी में पुरी के जगन्नाथ मंदिर को बनाया गया था। इसकी सुरक्षा के लिए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन काफी चिंतित है। वहीं पूर्व बीजद सरकार की तरफ से मंदिर परिसर के आसपास तोड़फोड़ की गई थी। उन्होनें कहा कि जल्द ही गलतियों को सुधारा जाए। गंदे पानी के रिसाव के कारण दीवारों में काई भी दिखने लगी है। जल्द ही एएसआई की टीम की तरफ से जल्द ही यहां दरारों की मरम्मत की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें