हर्षिल से बरामद हुआ सेना के जवान का शव, GPR से मिले संकेतों पर खुदाई जारी

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
Uttarkashi Cloudburst LIVE नौ जवान भी लापता

उत्तरकाशी में आपदा के 14 दिन बाद भी मलबे में दबे लोगों की तलाश में अभियान जारी है। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने हर्षिल से करीब तीन किलोमीटर आगे से सेना के जवान का शव बरामद किया है।

हर्षिल से बरामद हुआ सेना के जवान का शव

पांच अगस्त में उत्तरकाशी में आई आपदा को शायद ही कोई भूल पाएगा। पानी के साथ बह कर आए मलबे में आज भी होटल और कई लोग दबे हुए हैं। एनडीआरएफ की ओर से प्रयोग की गई जीपीआर के माध्यम से जानकारी मिली है। धराली में मलबे के ऊपर खुदाई का कार्य जारी है।

GPR से मिले संकेतों पर खुदाई जारी

इलेक्ट्रिकल डिटेक्टर वेब मलबे में करीब 40 मीटर नीचे तक दबे किसी भी तत्व की जानकारी बताता है। NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला ने बताया कि इसकी मदद से जानकारी मिली है कि धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्र में करीब 8 से 10 फीट नीचे होटल और लोग दबे हुए हैं। संकेतों पर खुदाई का कार्य जारी है।

Ad