प्लॉटिंग में धोखाधड़ी और इस रकम को सट्टेबाजी मे लगाने का मामला पंहुचा कमिश्नर के दरबार, मुखानी थाने का है मामला (देखें वीडियो)
सावधान- हल्द्वानी में लैंड फ्रॉड अथवा भूमि की खरीदारी में हो रही धोखाधड़ी के मामले लगातार आने के बाद कमिश्नर दीपक रावत ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाया है और उन्हें उनके प्लॉट वापस दिलाए भी है.
लेकिन इस बार एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब ऊंचापुल क्षेत्र में किराए में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले एक युवक ने बताया कि उसने दो अलग-अलग लोगों के प्लॉट के नाम पर ले गए पैसे इसी क्षेत्र के दो अन्य युवकों को दिए जिन्होंने यह पैसा सट्टेबाजी में लगाया है.
युवक फिलहाल मुखानी पुलिस की उससे पूछताछ जारी है. इसके अलावा उसने क्षेत्र के ही 2 युवकों के नाम भी बताए हैं जिनको उसने 2 लोगों के पैसे सट्टे में लगाने के लिए दिए हैं. यह पैसा उसने दो अलग-अलग व्यक्तियों से लिए हैं जिनको उसने प्लॉट दिलाने का वादा किया था. फ्लोटिंग में अच्छा-खासा पैसा मिलने के बाद अब लोग इस तरह के धंधे करने लग गए हैं.
इस युवक ने कमिश्नर के दरबार में बताया कि उसने इसी क्षेत्र के दो युवकों को खुद धनराशि दी है जो उन्होंने सट्टे में लगाई है एक व्यक्ति से 10लाख तथा दूसरे से 12लाख रुपए ले उसने गूगल पे तथा नकद धनराशि भी इन लोगों को दी है
लोगों के नाम भी उसने खुलासा किए हैं हम अपने चैनल के माध्यम से लोगों से अपील करना चाहते हैं कि वह किसी भी तरह से ठगी के शिकार न बने और प्लॉट देखने और उसकी दाखिल खारिज और रखवा और खेत नंबर जांच लेने के बाद ही प्लॉट खरीदें. इस तरह के लोगों के बहकावे में आने के बाद अगर वह धनराशि बिना प्लॉट की जांच पड़ताल के दे देते हैं तो उसके बाद वापसी की संभावना काफी कम हो जाती है.
कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि उन्होंने इस तरह के मामले आने के बाद काफी सख्ती दिखाई है और लैंडपोर्ट में इन मामलों को दर्ज किया है उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तय है उन्होंने बताया कि अब तक वह 3 दर्जन से अधिक मामलों में जांच बिठा चुके हैं और अट्ठारह मुकदमे दर्ज कराए हैं विस्तृत रिपोर्ट हमारी वीडियो में आप देख सकते हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें