नए साल पर दर्शन के लिए जागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु, खाई में गिरी कार, सात लोग घायल

Ad
ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, सात घायल, चार की हालत गंभीर

अल्मोड़ा से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जागेश्वर धाम के लिए जा रहे श्रद्धलुओं की कार अनियंत्रित होकर बाड़ेछीना के पास गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

नए साल पर दर्शन के लिए जागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु

‘हादसा आज सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बरेली के तीर्थयात्री नए साल के पहले दिन ही सुबह तड़के जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं की कार दल बैंड के पास पेटसाल बाड़ेछीना के पास अनियंत्रित होकर गहरी 100 मीटर खाई में जा गिरी. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.

हादसे में सात लोग घायल

हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है हादसे के दौरान कार में सात लोग सवार थे. सभी लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर बानी हुई है.

चालक को नहीं था पहाड़ों में वाहन चलाने का अनुभव

घायलों की पहचान प्रदीप शर्मा निवासी नोएडा, दीपक शर्मा, अंकित, आशु शर्मा, अमर शर्मा, सुरेश शर्मा, सुनील शर्मा के रूप में हुई है. ये सभी लोग बरेली के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार हादसे का प्रथम दृष्टया कारण चालक को थकान और पहाड़ों में वाहन चलाने का अनुभव कम होना बताया जा रहा है