जय शाह को Devajit Saikia ने किया रिप्लेस, बने BCCI के नए सचिव
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की आज यानी रविवार को विशेष आम बैठक हुई। जहां पर देवजीत सैकिया को आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई सचिव(BCCI New Secretary Devajit Saikia) चुना गया। इसके साथ ही प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए। बता दें कि BCCI के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोती द्वारा मंगलवार को लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें सैकिया और प्रभतेज ही इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे।
BCCI के नए सचिव बने देवजीत सैकिया
बताते चले कि एक दिसंबर को जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन के तौर पर चुना गया था। जिसके बाद से ही बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में देवजीत सैकिया काम कर रहे हैं। ऐसे में रिक्त पद के 43वें दिन सैकिया को चुना गया।
कौन हैं देवजीत सैकिया? (BCCI New Secretary Devajit Saikia)
असम के रहने वाले देवजीत सैकिया ने कानून, क्रिकेट और प्रशासन जैसे अनेक क्षेत्रों में काम किया है। बता दें कि सैकिया ने 1990 से 1991 के बीच चार प्रथम श्रेणी के मैच खेले है। विकेटकीपर बल्लेबाज का क्रिकेटिंग करियर काफी छोटा रहा।
क्रिकेट के बाद उन्होंने कानूनी क्षेत्र में शुरुआत की। 28 साल की उम्र में उन्होंने उच्च न्यायालय गुवाहाटी में वकील के रूप में प्रैक्टिस की। स्पोर्ट्स कोटा के चलते उन्हें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northern Frontier Railwats) और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में भी नौकरी मिली थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें