SPS राजकीय चिकित्सालय में तैनात डेंटल सर्जन की मौत, OPD में मरीजों की जांच के दौरान आया हार्ट अटैक
ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में तैनात डेंटल सर्जन डाॅ. ललित जैन की अस्पताल में मरीजों को देखने के दौरान मौत हो गई. मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है.
SPS राजकीय चिकित्सालय में तैनात डेंटल सर्जन की मौत
मिली जानकारी के अनुसार सीएमएस डाॅ. पीके चंदोला ने बताया कि शनिवार को हर रोज की तरह डाॅ. ललित जैन (52) ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे थे. अचानक उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
15 जून को ली थी ऋषिकेश में तैनाती
बता दें डॉ ललित जैन की पत्नी भी नरेंद्रनगर के सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही हैं. सूचना मिलते ही उनकी पत्नी ऋषिकेश पहुंची. बता दें डॉ ललित जैन ने 15 जून 2023 को ऋषिकेश में तैनाती ली थी. इससे पहले वो सीएचसी चंबा में तैनात थे. डॉ जैन मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें