राज्य के इस क्षेत्र में डेंगू का कहर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में कोरोना के बाद अब एक और बीमारी है जो अपने पैर पसारती जा रही है। हम बात कर रहे है डेंगू की।जोकि राज्य के रुड़की इलाके में अपने पैर तेज़ी से पसारती जा रही है। बता दे कि रुड़की के गाधारोणा गांव में एक साथ कई लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बीते दिन टीम ने बुखार की शिकायत पर लोगों के सैंपल लिए थे। वहीं आज एक साथ 100 लोगों में पुष्टि हुई है। गांव को डेंगू का हॉट स्पॉट बनाया है। जिला प्रशासन ने इस गांव को डेंगू का हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है।

यहां 100 के करीब डेंगू से पीड़ित मिले हैं. इस गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोग डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। कई लोगों का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर गुरनाम सिंह ने बताया कि गांव से पिछले चार दिनों में लिए गए करीब 160 सैंपल में से करीब 80 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले गांव में 19 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी।