1000 करोड़ घोटाले की जांच की मांग ,कौशल विकास में हुआ कारनामा (देखिए वीडियो)
हलद्वानी skt. com
कौशल विकास योजना में 1000 करोड़ की घोटाले की जांच की मांग को लेकर आज सुराज सेवा दल की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया।
ज्ञापन सौंपते हुए कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि विगत 5 वर्षों से कौशल विकास और सेवायोजन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय उत्तराखंड ,सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी,, पंचायती राज विभाग, युवा कल्याण विभाग ,प्रादेशिक विकास विभाग ,तथा जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संस्थाओं के साथ मिलकर 1000 करोड रुपए का घोटाला किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिन संस्थाओं को बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने रोजगार देने के लिए नियुक्त किया गया था उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ मिली भगत कर इन घोटालों को अंजाम देकर युवाओं के साथ धोखा किया है।
सुराज सेवा दल की ओर से कहा गया कि इस हजारों करोड रुपए की घोटाली का संज्ञान मुख्यमंत्री ले और तत्काल सीबीआई जांच करें । संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करते हुए उनसे धनराशि की वसूली की जाए और जिन युवाओं को ठगा गया है उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए ।
इस कार्यवाही पर अगर अमल नहीं किया गया सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विशाल शर्मा डीके भट्ट सुनीता भट्ट की भूमिका बलवीर सिंह शंकर जोशी पंकज चौहान विनोद पाठक कमल आर्य प्रशांत सनवाल,योगेश भास्कर सीएस बिष्ट जीएस कन्याल, मानसिंह कुंवर,सीएस पर्गाई, बहादुर सिंह नेगी अमित चौहान दीपक जोशी नवीन पंत,अमरेंद्र सिंह विजय दीपक समेत कई लोग मौजूद रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें