हल्द्वानी: ज्योति मेर हत्या मामले में एसपी कार्यालय पर पहाड़ी आर्मी का प्रदर्शन! की जल्द खुलासे की मांग..




हल्द्वानी- योग टीचर ज्योति मेर हत्या मामले में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जिसको लेकर पहाड़ी आर्मी के कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की और जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसएसपी नैनीताल को हटाने की भी मांग उठाई।
शनिवार को बुद्ध पार्क में धरना दे रहे फौजी भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में ज्योति मेऱ के परिजनों और दर्जनों सामाजिक संगठनों के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस प्रसासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ज्योति मेर के परिजनों ने कहा कि 18 दिन के बाद भी पुलिस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। न्याय के लिए आंदोलित लोगों के साथ पुलिस अपराधियों जैसा व्योहार कर रही है। इस दौरान पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत के साथ पुलिस द्वारा की गई। कार्यवाही के लिए भी नाराजगी दिखाई।
पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा जिले में गुंडा राज चल रहा है। आखिर एसएसपी ने जनता पर लाठी चलाने का आदेश क्यों दिया?? आंदोलनकारियों पर अपराधियों जैसा बर्ताव क्यों किया?? उन्होंने कहा ज़ब तक अपराधी पकड़े नहीं जायेगे आंदोलन चलता रहेगा।
इधर, एसपी सिटी प्रकाश चद्र ने आश्वासन दिया कि दो तीन दिन के भीतर मे अपराधियों को पकड़ लेंगे। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा यदि दो दिन के भीतर खुलासा नहीं हुआ तो हजारों की संख्या में जेल भरो आंदोलन किया जायेगा।
एसिसटेंट कमांडेंट आरपी सिंह, हिमांशु शर्मा और राजेंद्र कांडपाल ने कहा जिले में गुंडा राज के खिलाफ़ एक जुट होने की आवश्यता है। जिले में पुलिस प्रसाशन फेल है।वक्ताओ ने देवभूमि के हालातों पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि क्यों पुलिस प्रशासन हत्यारों को बचा रहा है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय, जिला महामंत्री फौजी राजेंद्र कांडपाल, फौजी कमलेश जेठी, मेजर दिनेश जोशी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, स्वराज दल के कुमाऊं संयोजक विशाल शर्मा में पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी दीपा पांडे, सुरेश गैंडा , गिरीश पंत, प्रदीप कोठारी, बी आर टमटा, महेश जीना, वीर सिंह बिष्ट, आयेंन्द्र शर्मा, कंचन पतलिया, हेमंत सिंह मेर, हरेन्द्र राणा, जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, दीपा पांडे, कमलेश खंडूरी, इंजीनियर गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेर, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, मदन लोहिया, भावना , नीमा बिष्ट, मोंटी बोहरा, हरेद्र राणा विजय भंडारी, हेमा, गंगा दुर्गापाल, आनंदी कुंज, कुसुम चौधरी, हेमंत मेर, मदन मेर, आनंद मेर, खीम मेर, स्वराज सेवा दल, विजय भंडारी, अनुज सिंह, भोपाल सिंह, नवीन सिंह, बलवत सिंह, आदि लोग मौजूद रहेl

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें