देहरादून बेटे का एडमिशन कराने गए अल्मोड़ा निवासी की कार की चपेट में आने से हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

सड़क दुर्घटना को लेकर राज्य में आए दिन खबरें सामने आती रहती है और खासकर के पर्वतीय क्षेत्रों से सड़क दुर्घटना की खबर ज्यादातर सामने आती हैं एक ऐसी खबर देहरादून से सामने आ रही है बता दे कि बेटे का कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए देहरादून पहुंचे अल्मोड़ा के एक व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा देहरादून में मसूरी रोड पर हुआ। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।राजपुर पुलिस के मुताबिक रविवार 12 सितंबर की रात सवा नौ बजे मसूरी रोड पर डीआइटी संस्थान के निकट सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। बताया गया कि एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी मसूरी की ओर से आ रही एक आइ 20 कार ने उसे टक्कर मार दी। सफेद रंग की इस कार की नंबर प्लेट काले रंग की थी। लोगों के मुताबिक चालक ने कार रोकी नहीं और फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल को मैक्स अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान राम कुमार शर्मा (57 वर्ष) पुत्र स्व. शोमरन राम शर्मा निवासी राजपुरा गाँव रानीखेत जिला अल्मोडा के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ स्कूल में एडमिशन करने के लिए आए थे। वाहन की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी चेकिंग की जा रही है।