Dehradun Accident: तेज रफ्तार कार ने भाजयुमो महामंत्री को कुचला, दर्दनाक मौत


Dehradun Accident: देहरादून में शनिवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। शिमला बाईपास रोड पर सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास एक कार सवार ने डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बिष्ट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
देहरादून में भीषण सड़क हादसा
हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक वाहन सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रहा था जिसने अनियंत्रित होकर कुछ लोगों को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आसपास के लोग तक तक घायलों को अस्पताल पहुंचा चुके थे।
तेज रफ्तार कार ने भाजयुमो महामंत्री को कुचला
हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसे में जितेंद्र बिष्ट पुत्र बीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी चंद्रबनी की मौत हो गई। जबकि रितिक राजपूत निवासी चंद्रबनी घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कार को बुड्ढी निवासी मुजम्मिल की है। जिसने अपनी कार को मरम्मत के लिए वर्कशॉप में दी थी।
आरोपी चालक अरेस्ट
पुलिस के अनुसार वर्कशॉप में काम करने वाले अब्बू नाम के व्यक्ति उक्त वाहन कि मेंटेनेंस चेक करने के लिए वर्कशॉप से बाहर गाड़ी निकाली। वर्कशॉप वापस आते वक्त वर्कशॉप से करीब 40 मीटर पहले कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान ये हादसा हो गया। पुलिस ने वर्कशॉप के मलिक वसीम को हिरासत में ले लिया है। जबकि आरोपी चालक की तलाश जारी है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें