दीपांशु ने फंदा लगा लिया है…’, सुनते ही गर्लफ्रेंड ने कर लिया सुसाइड, परिवार था इस लव स्टोरी के खिलाफ
यूपी के मेरठ में एक युवती को पता चला कि उसके प्रेमी ने फांसी का फंदा लगा लिया है. युवती ने भी फंदा लगा लिया. हालांकि, लड़के को तो बचा लिया गया था. मगर युवती की मौत हो गई. क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं…
उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी की मौत की खबर सुनकर एक किशोरी ने महिला ग्राम प्रधान के ऑफिस में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेमी द्वारा फंदा लगा लेने की सूचना मिलने के बाद ही किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया. वहीं, किशोरी के परिजनों ने किशोरी की हत्या का आरोप लगाया है. मामला अलग-अलग संप्रदाय से जुड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के उलधन गांव का है. बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से गांव की ही रहने वाली किशोरी (15) से गांव के ही रहने वाले दीपांशु का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. किशोरी मुस्लिम समुदाय से थी की दीपांशु अलग समुदाय से है. दोनों के घर की दूरी करीब 500 मीटर है. अलग-अलग समुदाय के होने के बावजूद दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था. कुछ दिन पहले ही दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के परिवार को हुई. उन्होंने ने दोनों की शादी करने से इनकार कर दिया और उनके मिलने पर भी पाबंदी लगा दी. बावजूद इसके दोनों मिलते रहे.
शुक्रवार को किशोरी की बुआ एक समाज सेवी महिला को साथ लेकर महिला ग्राम प्रधान संयोगिता के घर पर पहुंच गई. किशोरी की महिला ग्राम प्रधान से काउंसलिंग करनी थी. संयोगिता ने किशोरी को काफी देर तक समझाया कि वह अभी नाबालिग है. बालिग होने के बाद ही शादी के बारे में सोचे. फिर शाम को खबर आई कि दीपांशु ने जंगल में फांसी लगा ली है. अफवाह फैली की उसकी मौत हो गई.
इसी को लेकर किशोरी परेशान हो गई और परिजनों से दीपांशु को देखने के लिए जाने के बाद कहने लगी है. तभी बताया जा रहा है कि किशोरी प्रधान के ऑफिस में पहुंच गई. वहां फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी. किशोरी को फंदे पर लटका देखा प्रधान संयोगिता के पति भूपेंद्र को जानकारी दी और उन्होंने पुलिस को अवगत कराया. वहीं, अब किशोरी के परिजनों ने किशोरी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
किशोरी के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को दीपांशु की बहन बुलाकर ले गई थी. जबकि, दीपांशु के परिजनों का कहना है की लड़की के परिजन उन को फंसा रहे है. उन्होंने कहा कि लड़की ने एक वीडियो में पहले भी कहा था कि उसके परिजन दीपांशु को फंसाना चाहते हैं.
किशोरी के परिजनों का आरोप
इधर कहा जा रहा है कि दीपांशु के बहन ने बताया कि हमारे भाई ने कहा था कि वह मर जाएगा. फिर पहले हमारा भाई जंगल में गया. शीशम के पेड़ पर लटक गया और उसके बाद उसकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, किशोरी के परिजन गुलजार ने बताया कि जब हमें पता चला कि लड़की ने फांसी लगा ली है. तो हम उस जगह पहुंचे. वहां लड़की सोफे के पास पड़ी थी और लोग भी खड़े थे. गुलजार ने कहा कि लड़की की हत्या हुई है. उसने सुसाइड नहीं किया.
एक घंटे के अंदर दोनों ने लगाई फांसी
वहीं महिला प्रधान संयोगिता का कहना है कि लड़की शादी करना चाहती थी. लड़का हिंदू था और लड़की मुस्लिम समुदाय से थी. दोनों का विवाह नहीं हो सकता था। लेकिन वह जिद पर अड़ी थी कि शादी करूंगी. लड़की की बुआ भी यहीं थीं. यहां बैठक में हमने उसको समझाया. मैंने कहा कि खाने का टाइम है प्रधान जी आएंगे तो लड़के के परिजनों को बुला लेंगे और उसके बाद मैंने कहा कि चाय पी लेते हैं और मैं चाय बनाने के लिए अंदर चली गई.
पहले लड़के ने फांसी लगाई है. लड़के की बहन यहां आई. बोली कि लड़के ने फांसी लगा ली है और उसकी आखिरी सांसे चल रही हैं. लड़की फिर उसको देखने चली गई. उसके बाद लड़की ने भी फांसी लगा ली. 4:30 बजे के आसपास लड़के ने फांसी लगाई थी. उसकी इलाज चल रहा है. वहीं, 5:30 बजे के आसपास लड़की ने फांसी लगाई. पुलिस आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

