पेड़ गिरने से उबले दीपक, कहा प्रशासन की लापरवाही से गिरा पेड़ एफआईआर कराएंगे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

काठगोदाम के नरीमन चौराहे के समीप पाकड़ के पेड़ गिर जाने से एक चालक हादसे से का शिकार होते-होते बच गया इस पेड़ की जड़ रोड चौड़ीकरण के नाम पर खोद दी गई थी ।

जिसकी वजह से बारिश में मिट्टी गीली होने से यह जमीन पर धराशाई हो गया इस पेड़ की जड़ में आने से एक कर चालक बस गया हालांकि कार के बोनट पर पेड़ गिरते गिरते बचा है ।

इस घटना के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने घोर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही है एक महीने से इस पेड़ की जड़ खोद दी गई थी।

उन्होंने कहा कि अगर बड़ी घटना घट जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता के साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मामले में प्रशासन और संबंधित विभाग के खिलाफ काठगोदाम थाने में एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। उनके इस बयान से सामाजिक जन सरोकारों के समर्थको ने उनका समर्थन करने की बात कही है।