ब्रेकिंग- अतिक्रमण पर दोहरे मापदंड का विरोध का फैसला

ख़बर शेयर करें

बड़ी संख्या में लोगो ने प्रशासन को दी चेतावनी

Ad

हल्द्वानी skt.com

प्रशासन द्वारा आज कठघरिया में अतिक्रमण हटाने के लिए कई जगह बुलडोजर चलाया कई अतिक्रमण को हटाया ,तथा जिन लोगों ने अतिक्रमण में नहीहटाया था उन्हें चेतावनी देते हुए तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

इसी बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे कई कार्यकर्ताओं के साथ कठघरिया पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक टीम के सामने विरोध जताते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी भी तरह का दोहरा मापदंड अपनाया तो वह क्षेत्र वासियों के समर्थन में प्रशासन का विरोध करेंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि ऊंचा पुल में कई समय से अतिक्रमण नहीं हटाया है जबकि प्रशासन को यह अतिक्रमण कई महीने पहले हटा लिया जाना चाहिए था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटने से ऊंचा पुल पर नेक बोतल बिंदु बन गया है जिससे वहां पर हमेशा जाम लगा रहता है।

उन्होंने प्रशासन पर किसी बड़े नेता के इशारे पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए का कहा कि जब तक ऊंचा पुल का अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तब तक कठघरिया और लामाचौड का अतिक्रमण हटाया जाना न्याय संगत नहीं है ।क्योंकि कठघरिया और लामाचौर में जाम नहीं लग रह जबकि ऊंचा पुल में हमेशा जाम ही रहता है उन्होंने कहा कि वह अतिक्रमण वह वालों के समर्थन में कतई नहीं है लेकिन जिस तरह से प्रशासन दोहरे मापदंड अपना रहा है उससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है

गरीब लोगों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है जबकि कई सालों से अतिक्रमण कर अच्छी खासी पूंजी इकट्ठा कर चुके लोगों के अतिक्रमण पर हाथ भी नहीं लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने ऊंचा पुल का अतिक्रमण हटाए बगैर अन्य स्थान पर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया तो वह लोगों के समर्थन में इसका विरोध करेंगे