8 अगस्त को होने वाला तीलू रोतैली कार्यक्रम स्थगित, प्रदेश में बिगड़ते मौसम के चलते लिया फैसला




Teelu Rotaili program postponed : आपदा के साए में वीर नारियों को सम्मानित नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड में भारी बारिश और आपदा के चलते धामी सरकार ने अभी राज्य स्तरीय तीलू रोतैली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। सरकार अब उचित समय पर इन पुरस्कारों के वितरण का कार्यक्रम जारी करेगी।
8 अगस्त को होने वाला तीलू रोतैली कार्यक्रम स्थगित
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश की वीर नारियों को सम्मानित करने के लिए तीलू रौतेली पुरस्कार दिया जाता है, लेकिन इस साल अभी प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते हालात सामान्य नहीं है। इस कारण इस पुरस्कार की विजेता को सम्मानित करना अभी संभव नहीं हो पाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार का वितरण भी अभी स्थगित कर दिया गया है।
तीलू रोतैली कार्यक्रम अब कब आयोजित होगा ?
मंत्री ने बताया कि इन दोनों पुरस्कारों का वितरण 8 अगस्त को देहरादून में आयोजित होने वाले समारोह में किया जाना था। मंत्री ने कहा कि सरकार के सभी अंग अभी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आपदाग्रस्त इलाकों में राहत कार्य पहुंचने में व्यस्त हैं। इस कारण अभी इन पुरस्कारों का वितरण समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं है। मौसम में सुधार होने पर जल्दी ही इन दोनों पुरस्कारों के वितरण समारोह की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें