दुःखद-पिथौरागढ़ से आ रही रोडवेज बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई 4
हलद्वानी skt
सुबह पिथौरागढ़ से 5:00 चली हल्द्वानी डिपो की बस दोपहर 1:45 बजे पर भीमताल के सलड़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दु:खद घटना में चार लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।।
घटना की जानकारी प्रशासन तक मिलते ही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल विभाग सहित प्रशासन की टीम रवाना की गई।
स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो महिला एक पुरुष और छोटा बच्चा शामिल है. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है।
जहां डॉक्टरों की टीम पहले से तैयार थी और घायलों के अस्पताल पहुंचते ही उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ के नसिंग कॉलेज में छूट्टी होने की वजह से बच्चे वापस आ रहे थे। जो बच्चे घायल हैं उनमें अधिकतर नर्सिंग के बच्चे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें