हल्द्वानी में कार्यरत अवर अभियंता की सड़क दुघर्टना में मौत
हल्दूचौड़ निवासी अवर अभियंता की गजरौला में कार दुर्घटना में मौत हो गई। अपनी मां को दिल्ली उपचार को ले जा रहे हल्द्वानी में बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत युवक की कार गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में जहां अवर अभियंता की दर्दनाक मौत हो गई वही उनके माता पिता व चालक घायल हो गए। मृतक अवर अभियंता का हल्दूचौड़ के नाथूपुर में निवास है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को हल्दूचौड़ के गांव नाथूपुर निवासी व हल्द्वानी के कार्यशाला खंड द्वितीय में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय गृजेश पंत अपनी मां आशा पंत को इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता श्यामदत्त पंत भी थे। गुरुवार की प्रात करीब 3:30 बजे उनकी कार गजरौला में सीओ आफिस के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में जहां अवर अभियंता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही उनके मां-बाप व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला और सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने श्यामदत्त पंत, आशा पंत, चालक राजू की हालत को नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। श्यामदत्त पंत और आशा पंत सेवानिवृत्त अध्यापक हैं। अवर अभियंता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना की सूूचना से क्षेत्र में मातम पसर गया।
फोटो। मृतक का फाइल फोटो।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें