अग्निवीर जवान दीपक सिंह की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

अग्निवीर जवान दीपक सिंह की मौत, परिवार में मचा कोहराम

चंपावत जिले के पाटी विकास खंड के खरही गांव में उस समय मातम का माहौल फैल गया, जब ग्रामीणों को अग्निवीर जवान दीपक सिंह की मौत की खबर मिली। 23 वर्षीय दीपक जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना की एक अग्रिम चौकी पर तैनात थे। शनिवार दोपहर दीपक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हो गई।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई बजे चौकी में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही अन्य जवान मौके पर पहुंचे और घायल दीपक को तुरंत बटालियन के मेडिकल कैंप में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल यह साफ नहीं है कि गोली दुर्घटनावश चली या फिर मामला आत्महत्या का है। सेना ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

दीपक सिंह लगभग दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पोस्टिंग पुंछ के मेंढर सेक्टर की अग्रिम चौकी पर हुई। दस दिन पहले ही दीपक छुट्टियों से घर लौटकर फिर ड्यूटी पर गए थे। छुट्टी के दौरान उन्होंने गांव में लगे खरही मेले में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। परिवार वाले उनकी शादी की तैयारियाँ भी कर रहे थे, लेकिन अचानक आई इस खबर ने सभी के सपने तोड़ दिए।

दीपक अपने परिवार में तीसरे नंबर पर थे। दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है। माता तारी देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं और पिता शिवराज सिंह भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग दीपक के अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार तक जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंच जाएगा।