तालाब में डूबने से 7 लड़कियो की मौत
लातेहार एसकेटी डॉट कॉम
झारखंड का आदिवासी पर्व कर्मा पूजन सात आदिवासी लड़कियों के लिए मौत का विषय बन गया। जहां करमा पूजा के बाद डाली विसर्जन को गई 10 लड़कियों में से 7 लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई यह बच्चियां इस रस्म में भागीदारी कर रही थी। भागीदारी करने के दौरान डाली विसर्जन के दौरान यह तालाब में डूब गई।
जानकारी के मुताबिक लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान की ओर से बताया गया कि इस घटना में एक परिवार की 10 लड़कियां एक टोली में एक साथ गई थी जिनमें से 7 लड़कियां तालाब में डूब गई यह सब एक ही परिवार की बताई जा रही है। इस त्यौहार में गणेश विसर्जन की तरह ही डाली विसर्जन किया जाता है तथा लड़कियां ही इस डाली का विसर्जन करती है ज्यादा पानी में उतरने के कारण लड़कियां डूब गई तथा तीन लड़कियों की किसी तरह से जान बच गई
इन सब लड़कियां एक ही परिवार से जुड़ी हुई थी इनकी उम्र 12 से 20 वर्ष के बीच थी राहत बचाव कार्य के बाद इनके शव बाहर निकाल लिए गए हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना पर शोक जताया है। राहत बचाव के बाद इस पूरे घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं लड़कियों के डूब कर मर जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें