बसपा नेता पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला, पोलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें
Attack on BSP leader haridwar

रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के नेता योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

बसपा नेता पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला

घटना शुक्रवार देर शाम की है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने बेलडा गांव के पास बसपा नेता योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें आरोपी योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला करते हुए साफ नजर आ रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। सोमवार को पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने किया दो आरोपियों को अरेस्ट

आरोपियों की पहचान सुमित पुत्र पप्पू और राजन पुत्र पप्पू के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मखदूमपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए लाठी डंडे भी बरामद कर लिए हैं।