Dead bodyदुःखद- यहां इस तरह से मिला भाजपा नेता के भांजे का शव

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भीमताल skt.com

धारी की परिताल में नहाने गए हल्द्वानी निवासी छात्र एवं भाजपा नेता के भांजे चिन्मय जीना का शव पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने डेढ़ दिन की मशक्कत के बाद झील से निकाल लिया।

शव मिलने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपने की कार्रवाई शुरू कर दी है घर के अकेले चिराग के इस तरह से असमय चले जाने से परिवार बुरी तरह से टूट गया है। हल्द्वानी के अंबा विहार में रहने वाले जीना परिवार को यह बहुत बड़ा झटका लगा है।

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंबा बिहार का रहने वाला 16 वर्षीय छात्र चिन्मय जीना शनिवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने मुक्तेश्वर की तरफ गया था इस दौरान चाफी के पास नदी में नहाते वक्त चिन्मय गहरे पानी में चला गया, साथी को डूबता देख दोस्तों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नदी की तेज लहरों में बह गया घटना के बाद किशोर के दोस्तों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन चलाया।

उसके बाद एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस, सीओ भवाली नितिन लोहनी, तहसीलदार धारी तान्या रजवार, छात्र के पिता, उसके मामा समेत सभी परिजन तलाश में लगे थे और आज दोपहर में छात्र की बॉडी को बरामद कर लिया है। फिलहाल बॉडी का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है, शनिवार को छात्र चिन्मय अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी के लिए गया था उसी दौरान नहाते समय वह परी ताल में डूब गया था

SDRF डीप डाइवर आरक्षी चंदन बिष्ट द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए अपने अथक प्रयासो से लगभग 25 मीटर गहराई में डीप डाइविंग करते हुए उक्त युवक के शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक युवक भाजपा जिला मंत्री प्रमोद बोरा का भांजा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।