क्वारब में फिर दरकी पहाड़ी, भवाली-अल्मोड़ा हाईवे बंद, यातायात किया डायवर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा हाईवे फिर बंद

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.677.1_en.html#goog_1806563402

सोमवार सुबह एक बार फिर से क्वारब में पहाड़ी दरकने से भवाली-अल्मोड़ा हाईवे बंद हो गया है। हाईवे पर मलबा आने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मलबा आने के बाद अब यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। वाहनों को वाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा भेजा जा रहा है।

मुख्य बिंदु

क्वारब में पहाड़ी दरकने से अल्मोड़ा हाईवे बंदवाहनों को वाया रानीखेत हुए भेजा जा रहा अल्मोड़ा

क्वारब में पहाड़ी दरकने से अल्मोड़ा हाईवे बंद

सोमवार सुबह क्वारब में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने के कारण बंद हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े दस बजे क्वारब पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई। मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

वाहनों को वाया रानीखेत हुए भेजा जा रहा अल्मोड़ा

क्वारब में हाईवे बंद होने से यात्रियों को वाया रानीखेत हुए अल्मोड़ा भेजा जा रहा है। जिस कारण अल्मोड़ा, बागेश्वर, हल्द्वानी की तरफ जाने वाले यात्रियों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को अतिरिक्त पैसे के साथ ही अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

जबकि अल्मोड़ा से वापस आने वाले छोटे वाहनों को काकड़ीघाट, बेड़गांव होते हुए चौसली की तरफ 26 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। सुबह मार्ग बंद होने के कारण पुलिस ने अल्मोड़ा जा रहे वाहनों को खैरना की तरफ लौटाया। जबकि हल्द्वानी से आ रहे वाहनों को रानीखेत होते हुए भेजा।