टिहरी में बांध निर्माण और पुनर्वास कार्यों का आज होगा निरीक्षण, जानिए कितने सांसदों की टीम पहुंची देहरादून

ख़बर शेयर करें

टिहरी में बांध निर्माण और पुनर्वास कार्यों का आज निरीक्षण होगा। इसके लिए 30 सांसदों की टीम देहरादून पहुंच चुकी है। ये टीम आज टिहरी में निरीक्षण करेगी। समिति तीन दिन उत्तराखंड में ही रहकर अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेगी।

Ad
Ad


आज होगा टिहरी में बांध निर्माण और पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण
टिहरी में बांध निर्माण और पुनर्वास कार्यों का आज निरीक्षण होगा। ये निरीक्षण 30 सांसदों की समिति करेगी। 30 सांसदों की समिति केंद्र की विभिन्न योजनाओं और केंद्र सहायतित योजनाओं की समीक्षा के लिए देहरादून पहुंच चुकी है।

तीन दिन तक उत्तराखंड में ही रूकेगी समिति
सोमवार को सबसे पहले ये समिति टीएचडीसी के बांध संबंधी कार्यों, पुनर्वास आदि का निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही समिति उत्तराखंड में तीन दिन तक रूकेगी। तीन दिन यहीं रूककर अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेगी। ये समिति उत्तराखंड में प्रवास के दौरान नमामि गंगे और अन्य योजनाओं का परीक्षण कर उनकी प्रगति देखेगी।

निरीक्षण के बाद शाम को देहरादून में होगी समीक्षा बैठक
सोमवार को टिहरी में निरीक्षण के बाद 30 सांसदों की समिति शाम को देहरादून में एक समीक्षा बैठक करेगी। बैठक में सांसदों के अलावा उत्तराखंड के संबंधित विभागों के अधिकारी और केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में टीएचडीसी से संबंधित सभी मुद्दों पर बातचीत होगी।