#dadi क्या आपने देखा 97 साल की दादी का वीडियो, लोगों ने कहा करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा
अक्सर लोग कहते है कुछ करने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती। यदि मन में जज्बा है तो किसी भी उम्र में कुछ भी सीखा जा सकता है और इस जज्बे के आगे उम्र बाधा नहीं बनती। ऐसा ही कुछ 97 साल की बुजुर्ग महिला ने किया है। जिसके लिए वो काफी तारीफ भी बटोर रही हैं।
.
दादी ने की पैराग्लाइडिंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि उड़ने में कभी देर नहीं लगती। ये आज की मेरी हीरो है। आपको बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि बूढ़ी अम्मा आती हैं और कुछ लोगों की मदद से मोटर चालित पैराग्लाइडर में बैठती हैं। इसके
बाद उन्हें हेल्मेट पहनाया जाता है और बेल्ट को अच्छे से बांधा जाता है। इसके थोड़ी देर बाद ही मोटर को चालू कर दिया जाता है और बुजुर्ग महिला आसमान की ऊंचाईयों में पहुंच जाती हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।वीडियो देखने के बाद यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यह वीडियो देखकर काफी खुशी हुई। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये करोड़ों के लिए एक प्रेरणा हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि दादी जी को दिल से सलाम है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें