मौत का प्याला! पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाकर रची पति के कत्ल की साजिश

ख़बर शेयर करें
UP-muzaffarnagar-wife-poisons-husband

आज कल पत्नियों का खौफ पूरे देशभर में देखने को मिल रहा है। आए दिन पत्नी द्वारा पति को मौत के घाट उतारने के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से भी एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की प्लानिग कर डाली। पत्नी की पति को कॉफी में जहर मिलाकर रास्ते से साफ करने की प्लानिंग थी।

Ad

पत्नी ने रची पति के कत्ल की साजिश

दरअसल दो साल पहले 26 साल के अनुज शर्मा की शादी गाजियाबाद की पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई। शादी के कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू होने लगे। इस दौरान पिंकी का किसी और के साथ भी रिश्ता बताया जा रहा है। इसकी भनक जब अनुज को लगी तो कहा जा रहा है कि पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने की खूनी साजिश रची। ये बात 25 मार्च की शाम की है जब जब अनुज घर पर था। पिंकी ने उसे कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। कुछ ही देर में अनुज की हालत बिगड़ने लगी और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। जब परिवारवालों को शक हुआ तो वे उसे फौरन अस्पताल लेकर गए।

कॉफी में जहर मिलाकर दी मौत की साजिश

अनुज के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू पिंकी ने अपने प्रेमी के कहने पर पति की कॉफी में जहर मिलाया है। कॉफी पीने के कुछ समय बाद ही अचानक अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके चलते वो बेहोश हो गया। तुरंत ही उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वो फिलहाल अभी आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। परिवार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद भी नहीं बदली पत्नी की हरकतें

बताया जा रहा है कि पिंकी का अफेयर शादी से पहले से ही चल रहा था। लेकिन शादी के बाद भी उसने अपने प्रेमी से रिश्ता बनाए रखा। अनुज को जब इस बात का पता चला तो दोनों के बीच लगातार झगड़े होने लगे।

परिवारवालों ने दोनों की गाजियाबाद महिला थाने में काउंसलिंग भी करवाई थी। लेकिन पिंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। अनुज ने उसे कई मौके दिए। लेकिन वो बार-बार धोखा देती रही। जब अनुज ने इस रिश्ते को पूरी तरह खत्म करने के लिए दबाव डाला तो पिंकी ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

पति को मारने की थी पूरी साजिश

अनुज की बहन मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक पिंकी का प्रेमी उसका ही रिश्तेदार था। जो उसके ताऊ की बेटी का बेटा यानी रिश्ते में भांजा लगता था। शादी के बाद भी वो घंटों अपने प्रेमी से वीडियो कॉल और मैसेज पर बातें करती थी।

जब अनुज को इसकी सच्चाई पता चली तो उसने पिंकी से इस बारे में पूछा। पहले तो उसने झूठ बोला लेकिन बाद में ये बात खुद कबूल कर ली। अनुज ने उसे एक और मौका देने का फैसला किया और घर ले आया। लेकिन उसे ये नहीं पता था कि पिंकी उसके खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

पुलिस ने किया केस दर्ज,

अनुज की बहन मीनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 123 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी पत्नी से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले की पुलिस काफी बारीकी से जांच कर रही है। अनुज फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती है।