Cricket in Olympics: ओलंपिक्स में हुई क्रिकेट की एंट्री, 128 साल बाद ओलंपिक्स 2028 में शामिल होगा क्रिकेट
LA Olympics 2028: साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ओलंपिक गेम्स का आयोजन होगा। ऐसे में अब क्रिकेट की भी ओलंपिक गेम्स में एंट्री हो चुकी है।
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की मुंबई में बैठक के दौरान क्रिकेट को साल 2028 में शामिल करने का फैसला लिया गया। क्रिकेट के अलावा 4 अन्य खेल भी ओलंपिक्स 2028 में शामिल होंगे।
क्रिकेट के आलावा ये खेल भी हुए शामिल
क्रिकेट के अलावा फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को भी ओलंपिक्स में एंट्री मिल चुकी है। पिछले हफ्ते इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के कार्यकारी बोर्ड ने इन सभी खेलों को शमिल करने का प्रस्ताव रखने वाले लॉस एंजिल्स खेल आयोजकों को बातचीत की मंजूरी दे दी थी।
मुंबई में रविवार को इस मामलें में आखिरी दौर की बातचीत चली। जिसके बाद आज यानी सोमवार को इन सभी खेलों को ओलंपिक्स का हिस्सा बनाने पर अनाउंसमेंट कर दी गई है।
क्रिकेट की ओलंपिक्स में 128 साल बाद एंट्री
1900 के पेरिस ओलंपिक्स में क्रिकेट शामिल किया गया था। जिसके बाद अब 128 साल बाद एक बार फिर क्रिकेट ओलंपिक्स में वापसी करेगा। काफी वक्त से क्रिकेट को ओलंपिक्स से जोड़ने की प्लानिंग चल रही थी। ऐसे में आज क्रिकेट को दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन के मंच में एंट्री मिल गई है।
इसके लिए ICC ने कई प्रयास किए थे। टी20 फॉर्मेट में ओलंपिक्स 2028 खेला जाएगा। महिला और पुरुष दोनों के क्रिकेट को शामिल किया गया है। शुरुआत में केवल 6-6 टीमों को ही एंट्री दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें