कल से खुलेंगे 6 वी से 8वी तक के स्कूल गाइड लाइन जारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉटकॉम

उत्तराखंड में विद्यालय शिक्षा एक बार फिर पटरी पर आने की उम्मीद जग गई है । लेकिन कोरना की आशंका सरकार को कभी कोर्ट के नोटिस तथा समाज के लोगों की बच्चों के प्रति चिंता निर्णय लेने में रोक रही है। लेकिन इसके बावजूद सरकार कोरना गाइडलाइन के तहत मजबूत कदमों के साथ एक बार फिर पटरी पर उतरी शिक्षा व्यवस्था को दौड़ाने के प्रयास में है ।

इसी क्रम में सरकार ने 16 अगस्त यानी कल से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से इन सभी विद्यालयों में सैनिटाइजेशन तथा मास की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं पुलिस स्टाफ लेकिन अब यह देखना है कि अभिभावक सरकार की इस कोशिश को परवान चढ़ाने में कितना अपने बच्चों को बाहर निकालते हैं। प्राइवेट स्कूलों की ओर से भी इन बच्चों के लिए कोरोना संक्रमण से बचने हेतु तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं

Image: Schools will open up to 8 in Uttarakhand from August 16

16 अगस्त से जूनियर हाईस्कूल में कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। कक्षा छह से 8वीं में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में एंट्री दी जाएगी। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तराखंड में स्कूलों का संचालन होने लगा है। प्रदेश में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र स्कूल जाने लगे हैं। अब दूसरे चरण में जूनियर स्कूलों को खोलने की तैयारी है। 16 अगस्त से जूनियर हाईस्कूल में कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। कक्षा छह से लेकर 8वीं में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में एंट्री दी जाएगी। बच्चों की सुरक्षा सरकार के लिए पहली प्राथमिकता है, इसलिए स्कूलों में सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। प्रदेश के 4100 जूनियर हाईस्कूलों में सरकार की ओर से सैनेटाइजर, मास्क आदि मुहैया कराए जाएंगे। छठी से आठवीं स्तर के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया है। इन स्कूलों की भोजनमाताओं के लिए एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे। एसपीडी बंशीधर तिवारी ने इसके आदेश जारी किए। स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपये की विशेष ग्रांट दी गई है। आपको बता दें कि राज्य में 16 से 25 छात्र संख्या के 961 स्कूल हैं। जबकि 1549 स्कूलों में 26 से 50 छात्र संख्या है। इसी तरह 51 से 100 छात्र संख्या वाले स्कूलों की संख्या 1076 है।