नवविवाहिता हत्याकांड में खुलासा-इस कारण के चलते सौतेले पिता और भाई ने की बहन की हत्या

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर के काठगोदाम थाना क्षेत्र में गत देर शाम 6:30 बजे 112 डायल के माध्यम से सूचना मिली नवविवाहिता का भाई और उसके पिता मारपीट कर रहे हैं और उसके ऊपर चाकू से वार भी किया है जिसके सूचना मिलने के साथी थाना अध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा एवं उनकी टीम उ0नि0 भुवन सिंह राणा,म0का0 गीता सनवाल, म0का0 विन्द्रा राणा ,का0 रामानन्द सागर,का0 अरविन्द कार्की मौके पर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने छानबीन शुरू की जिसमें मे पता चला कि कायनात पुत्री सलीम अंसारी निवासी ठोकर लाइन कालटैक्स व कायनात के पति सलमान पुत्र शेर अली निवासी उपरोक्त को साह आलम व सलीम अंसारी ने चाकू से वार कर कायनात का गला रेंत दिया व सलमान के उपर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया गया तथा आरोपी मौके से फरार हो गये थे जिसके बाद पुलिस ने एक घायल सलमान को अस्पताल भेज दिया गया था । लेकिन कायनात की मौके पर मौत हो चुकी है। जिसके बाद सलमान की मां नसरीन जहां द्वारा उपरोक्त घटना की तहरीर थाना हाजा पर दी गयी तहरीर के आधार पर धारा 302/307/452/504/506 भादवि बनाम मौ0 साह आलम व सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और मृतका का पंचायतनामा मुर्त्तिव कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई की।

इसके बाद आरोपियों की खोजबीन जारी रही पुलिस टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुखविर की सूचना पर आज आरोपियों को रेलवे स्टेशन काठगोदाम के पास से रात के समय 12.55 पर गिरफ्तार किया गया । पुलिस के द्वारा नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम मौ0 शाह आलम पुत्र सलीम अंसारी उम्र-23वर्ष ,2- सलीम अंसारी पुत्र वसीद उम्र 48 वर्ष निवासीगण ठोकर लाइन थाना काठगोदाम जिला नैनीताल बताया । दोनों के द्वारा बताया गया कि कायनात ने हमारी मर्जी के खिलाफ सलमान से शादी कर ली थी और शादी करके घर सामने ही रहे रहे थे हम लोग इस शादी के खिलाफ थे इस शादी से हमें आस पडोस में बेईजत्ती महसूस हो रही थी इसी रंजिश के कारण हमने कायनात व सलमान को जान से मारने की नियत से चाकू से दोनों के उपर वार कर दिया व कायनात का गला चाकू से रेत दिया था कायनात व सलमान लहू लूहान हो गये थे तथा आरोपी मौके से फरार हो गये थे । आरोपियों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (चाकू) एवं हत्या के समय आरोपियों द्वारा पहने गये कपड़ों,चप्पल जिन पर मृतका व मजरुब सलमान का खून लगा हुआ है उनको बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है ।पुलिस टीम में विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, उ0नि0भुवन सिंह राणा, उ0नि0 फिरोज आलम, उ0नि0 हरीश आर्य,का0 नीरज शर्मा ,का0 चन्दर सामन्त,म0का0 विन्द्रा राणा,म0का0 गीता सनवाल थे।

Report by-अंकुर सक्सेना