फिर आ सकती है नई महामारी, चीन में बच्चें सांस की बीमारी से पीड़ित, WHO ने दी चेतावनी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

एक बार फिर से नई महामारी के आने की संभावना जताई जा रही है। अब फिर से नई बीमारी की शुरुआत चीन से हो रही है। चीन के बच्चों में सांस की बीमारी फैल रही है। जिसे लेकर WHO ने चेतावनी दी है।
बच्चों में सांस की बीमारी सबसे ज्यादा

.
WHO का कहना है कि अक्टूबर 2023 के मध्य से, विश्व स्वास्थ्य संगठन चीनी निगरानी प्रणालियों के डेटा की निगरानी कर रहा है जिसमें उत्तरी चीन में बच्चों में सांस की बीमारी में लगातार बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। चीन में बच्चों में सांस की बीमारी को लेकर WHO ने एक डेटा प्रदान किया है। डेटा मई से माइकोप्लाज्मा निमोनिया और अक्टूबर से आरएसवी, एडेनोवायरस और इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण बाह्य रोगी परामर्श और बच्चों के अस्पताल में प्रवेश में वृद्धि का संकेत दे रहा है।

सबसे ज्यादा बच्चें इस बीमारी के शिकार
बता दें कि उत्तरी चीन में एक अलग तरह की बीमारी देखने को मिली, जो सबसे ज्यादा बच्चों में फैल रही है। WHO की मानें तो इन बच्चों में सांस संबधी और निमोनिया से संबंधित बीमारी का पता चला है। हालांकि इसके लक्षण निमोनिया से अलग है। बच्चों में तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत औ फ्लू की समस्या देखने को मिल रही है।

WHO ने की लोगों से अपील

.
इस बीमारी के सामने आते ही WHO भी एक्टिव हो गया है। स्वास्थ्य़ एजेंसी ने कहा कि वो इस पर नजर बनाए हुए है। इसी के साथ WHO ने चीन को भी इसकी सख्त निगरानी करने की हिदायत दी है। WHO ने चीन को इसी के साथ हर जानकारी साक्षा करने का निर्देश दिया है। चीन के लोगों से भी एजेंसी ने इस बीमारी के उपायों का पालन करने को कहा है। सभी लोगों को बीमार लोगों से दूरी बनाए रखने, बीमार होने पर घर पर रहने और मास्क पहनने की अपील की गई है।