कपल ने 26वीं सालगिरह पर रात भर जमकर की पार्टी, फिर शादी का जोड़ा पहनकर किया सुसाइड, जानें वजह

Ad
ख़बर शेयर करें

nagpur-couple committed suicide on their 26th wedding anniversary

नागपुर (Nagpur) के मार्टिन नगर में रहने वाले एक कपल ने छह जनवरी को अपनी शादी की 26वीं सालगिरह(26 Wedding Anniversary) मनाई। अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ आधी रात तक पार्टी भी की। जमकर डांस, हंसी-मजाक करने के बाद मेहमानों को विदा भी किया। जिसके बाद कपल ने शादी का जोड़ा पहना।

स्टाम्प पेपर पर अपनी वसीयत और दोस्तों के लिए उन्होंने आखिरी वीडियो मैसेज छोड़ने के बाद फांसी लगा ली। पहले पत्नी ने फांसी लगाई। जिसके बाद पति ने पत्नी के शव में फूल चढ़ान के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी आखिरी ख्वाहिश जाहिर की। उन्होंने कहां कि दोनों को एक दूसरे के साथ हाथ में हाथ डालकर दफन कर देना।

26 वीं सालगिरह पर रात भर जमकर की पार्टी

57 साल के जेरिल डैमसन ऑस्कर मोनाक्रिफ और उनकी 46 साल की पत्नी एनी ने आत्महत्या कर ली। सात जनवरी यानी मंगलवार को कपल के सुसाइड से हर कोई हैरान था। मार्टिन नगर के लोग हैरान थे कि जिस कपल ने छह जनवरी की रात पार्टी दी थी। केक काटकर एन्जॉय किया था। जो कल इतने खुश लग रहे थे उन्होंने मौत को गले आखिर क्यों लगाया?

पत्नी के शव पर फूल चढ़ाने बाद पति ने भी दी जान

जहां पति का शव किचन में लटका मिला। तो वहीं पत्नी एनी की लाश ड्राइंग रूम के बेड पर पड़ी थी। एनी की बॉडी को कपड़े से ढककर उसपर फूल भी चढ़ाए हुए थे। जिसे देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले पत्नी ने आत्महत्या की। जिसके बाद पत्नी के शव को ढंकने और फूल चढ़ाने के बाद पति ने अपनी जान दी।

शायद इस वजह से दुखी था कपल

मौत से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया। जिसमें उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने बच्चों की देखभाल करने को कहा। साथ ही उनके जाने के बाद शादी कार्यक्रम पोस्टपोन ना करने को भी कहा। अपने सुसाइड नोट में भी कपल ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया।

इस मैसेज से अनुमान लगाया जा रहा है कि वो बच्चे ना होने की वजह से दुखी थे। बताते चले कि कपल की कोई संतान नहीं थी। कपल के स्टेटस देखने के बाद रिश्तेदार उनके घर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

एक साथ एक कॉफिन में दफनाया गया

उनकी आखिरी इच्छा के अनुसार उन्हें कब्रिस्तान में एक ही कॉफिन में हाथों में हाथ डालकर दफनाया गया। उन्हें एक साथ एक ही कॉफिन में डाला गया। दफन करने के दौरान भी कपल शादी शादी के जोड़े में ही थे