Big breaking- हलद्वानी के 4 वार्डो मे पार्षद जीतेंगे निर्विरोध ,जानिए कौन हैं यह वार्ड देखिए वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

इस बार लोगों की पार्षदों के चुनाव लड़ने की रुचि काफी कम देखी गई है जिसके चलते अब इन वार्डो में सिर्फ मेयर के लिए ही मतदान होगा कि अभी इस बारे में निर्वाचन विभाग ने पुष्टि नहीं की है लेकिन वार्ड में सिर्फ एक मात्र आवेदन आने से यह तय हो गया है कि इन वार्डो में चुनाव नहीं होगा तथा एकमात्र दावेदारी करने वाले प्रत्याशी को आने वाली तीन जनवरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 51 में मुकेश सिंह बिष्ट वार्ड नंबर 44 कुसुमखेड़ा पश्चिम से ललित मोहन सिंह नेगी वार्ड नंबर 37 से ममता जोशी और वार्ड नंबर 42 हरी नगर से धीरज पांडे के खिलाफ अन्य दावेदारी अथवा नामांकन नहीं किया है जिससे इन कर वार्ड मेंबर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा

जानकारी के अनुसार यह भी खबर मिली है कि वार्ड नंबर 51 में मुकेश बिष्ट के खिलाफ भाजपा ने कमल पंत नाम की अपने कार्यकर्ता को पार्टी का चुनाव चिह्न दिया था लेकिन उन्होंने अपना आवेदन प्रस्तुत नहीं किया अर्थात उन्हें पार्टी की सिंबल को भी मुकेश बिष्ट के लिए समर्पित कर दिया मुकेश बिष्ट ने इसके लिए कमल पंत का आभार जगाया है तथा उन्हें निर्विरोध निर्वाचित करने में उनकी भूमिका की सराहना की।

वही हलद्वानी के पूर्व प्रमुख भोला भट्ट ने सभी निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पार्षदों को बधाई दी है।