पहाड़ नहीं चढ़ पाईं स्वास्थ्य सुविधाएं : ऑक्सीजन नहीं मिली ना मिली एंबुलेंस, युवक ने रास्ते में ही तोड़ा दम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलती तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं। कभी पिथौरागढ़ तो कभी चमोली से ऐसी खबरें आती हैं तो प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर किए जाने वाले सभी दावों को झूठा साबित कर देती हैं। ऐसी ही एक खबर फिर से सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में ऑक्सीजन प्लांट होने के बाद भी मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन यहां जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिली। जिसके बाद परिजन उसे किसी तरह निजि वाहन से हायर सेंटर ले जा रहे थे लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

चौखुटिया में मंगलवार को एक मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। लेकिन चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगा होने के बाद भी मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। मिली जानकारी के मुताबिक चौखुटिया विकासखंड के फुलई दौलड़ी निवासी पूर्व प्रवक्ता पूरन चंद्र पांडे बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही मरीज ने तोड़ा दम

मंगलवार को पूरन चंद्र पांडे का स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो गया और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सीएचसी चौखुटिया पहुंचे। जहां ऑक्सीजन प्लांट के खराब होने के कारण उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें रानीखेत के लिए रेफर कर दिया।

लेकिन मरीज को रानीखेत ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस भी अस्पताल में मौजूद नहीं थी। परिजनों उन्हें निजि वाहन से रानीखेत ले जा रहे थे। लेकिन सीएचसी चौखुटिया से कुछ दूर ही जाने पर मरीज ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।