#Cbi@corbetकार्बेट पार्क सीबीआई जांच में अन्य घोटालों की भी हो जांच : हुकुम
हल्द्वानी skt.com
कॉर्बेट पार्क के पाखरु रेंज में अवैध कटान अन्य अन्य नेताओं की सीबीआई के जांच के आदेश के बाद राज्य आंदोलन कार्यों ने इस जांच में वन विभाग में हुए अन्य घोटालों को भी शामिल करने की मांग के है वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने एक बैठक के दौरान कहा कि राज्य में वन विभाग को लोगों ने दोहन का मुख्य जरिया बना रखा है ।
अधिकारियों ने यहां पर सभी विभागों में सेटिंग के माध्यम से पुन: नियुक्ति पाई है. जो कि राज्य के मेधावी युवाओं के लिए निराशा का कारण बनता जा रहा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधिकारियों की सेवानिवृत होने के बाद इनकी दोबारा नियुक्ति के लिए हब बनता जा रहा है यह परिपाटी बंद होनी चाहिए।
कुंवर ने यह भी कहा है कि पाखरो रेंज में बाघ बाड़ो के अतिरिक्त जाएका, कैंपा, कुरी उन्मूलन, बटिया निर्माण बंबू प्रोजेक्ट समेत कई ऐसे प्रोजेक्ट है जिनमे भारी अनुभूति हुई है सरकार को इन मामलों की भी साथ-साथ जांच कर लेनी चाहिए अथवा हाई कोर्ट को सात संज्ञान लेते हुए इन मामलों की भी जांच करने के आदेश देने चाहिए
हल्द्वानी, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारीयों ने कार्बेट पार्क में अवैध निर्माण कार्य, पेड़ कटान की सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत बनमंत्री के कार्यकाल मैं हुए जायका, कैम्पा,कुरी उन्मूलन, बंबू प्रोजेक्ट, बटिया निर्माण,आदि की भी जांच इसी से संबंध किया जाना चाहिए, जायका, कैंपा प्रोजेक्ट में भारी अनिमिताएं हुई है,रिटायर अधिकारीयों का हब बन कर रह गया है,इसकी भी सीबीआई जांच होनी चाहिए,।
प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर,डॉक्टर केदार पलड़िया,जगमोहन चिलवाल,बालम सिंह बिष्ट, बृजमोहन सिजवाली, दीपक रौतेला,भुवन तिवारी ने बन बीभाग के कार्यों की जांच होनी चाहिए, जायका, कैंपा, अखरोट प्रोजेक्ट आदि मैं भारी अनियमिताएं हुई है,सबकी जांच होनी चाहिए,
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें