उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीज सौ के पार, दून में सबसे अधिक
उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ते जा रहें हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 117 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस भी लगातार बढ़ते जा रहें हैं।
राज्य में कोरोना के 117 नए मरीजों में से 82 मरीज सिर्फ देहरादून में मिले हैं। देहरादून में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए समझा जा सकता है राज्य में कितनी तेजी से कोरोना फिर एक बार फैल रहा है। वहीं नैनीताल में 12, हरिद्वार में 7, पौड़ी में 3, टिहरी में 3, यूएस नगर में 5, उत्तरकाशी में 1, अल्मोड़ा में 1, चमोली में 3 नए मरीज मिले हैं।
वहीं राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस अब 674 पहुंच गए हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में तेजी से इजाफा हुआ है। राज्य में सबसे अधिक एक्टिव केस देहरादून में हैं। दून में कुल एक्टिव केस 492 हैं।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से 25 मरीज रिकवर भी हुए हैं। राहत भरी बात ये है कि राज्य में कोरोना से आज एक भी मौत रिपोर्ट नहीं की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें