कोरोना का बढ़ने लगा कहर, जीजीआईसी में 5 छात्राएं पाई गई पॉजिटिव

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के भी 4 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे से 3 देहरादून और एक हरिद्वार से सामने आया है।
वहीं गत सुबह जीजीआइसी दिनेशपुर और गदरपुर की पांच छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई। इससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और साथ ही छात्रओं के परिवार वाले भी डर गए। बता दें कि मेडिकल टीम ने जीजीआइसी गदरपुर और दिनेशपुर पहुंचकर बाकी छात्राओं की सैंपलिग कराए जाने की कार्रवाई शुरू की।


सोमवार की गत सीएमओ कार्यालय को मिली कोरोना जांच रिपोर्ट में दिनेशपुर जीजीआइसी की 13 साल की छात्रा की आरटीपीसीआर रिपोर्ट, 17 साल छात्रा, 16 साल की दो छात्राओं की रैपिड एंटीजन जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं दोपहर बाद आई रिपोर्ट में जीजीआइसी गदरपुर की 1 छात्रा में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।


वहीं इसके बाद सीएमओ कार्यालय के नोडल प्रभारी प्रदीप मेहर ने गदरपुर और दिनेशपुर जीजीआइसी में मेडिकल टीम भेजी और शाम 5 बजे तक सभी छात्राओं की आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच के लिए सैंपल लिए। सीएमओ डा. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार जिले में सैंपलिग कराई जा रही है।