उत्तरकाशी में एवलांच में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तरकाशी में आए एवलांच में एवलांच में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। इस काम में वायुसेना की मदद ली जा रही है। तकरीबन 30 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। बेस कैंप में फंसे लोगों को भी मातली लाया गया है।


आपको बता दें कि चार अक्टूबर को आए एवलांच की चपेट में आने से तकरीबन 40 पर्वतारोहियों का दल फंस गया था। ये सभी द्रौपदी का डांडा चोटी से वापस लौट रहे थे और इसी दौरान एवलांच की चपेट में आ गए। हादसे के बाद वायुसेना और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए लगाया गया।

इस हादसे में चार लोगों के शव कल ही बरामद हो गए थे। वायुसेना की मदद से तकरीबन 30 लोगों को निकाल लिया गया है। अभी कई लोग लापता बताए जा रहें हैं। वहीं, बेस कैंप में फंसे 33 लोगों में से आज 14 लोगों को आईटीबीपी कैंप मातली लाया गया। जिन चार लोगों के शव निकाले जा सके हैं उसमें से दो प्रशिक्षु और दो महिला प्रशिक्षक शामिल हैं।


आपको बता दें कि ये सभी पर्वतारोही नेहरू पर्वतारोहण केंद्र के थे और वहीं पर पर्वतारोहण की एडवांस ट्रेंनिग ले रहे थे। इसी ट्रेनिंग के दौरान ही वो द्रौपदी का डांडा चोटी के लिए निकले थे।