कंटेंट क्रिएटर Misha Agarwal का निधन, अपने बर्थडे से दो दिन पहले हुई मौत, सदमे में फैंस

ख़बर शेयर करें

content-creator-misha-agarwal-passed-away-two-days-before-her-birthday-

Content Creator Misha Agarwal Passed Away: आज सुबह सोशल मीडिया पर एक ऐसी ख़बर आई जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 24 साल की उम्र में(misha agarwal age) उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि मीशा(misha agarwal influencer) जो अपने मज़ेदार रील्स और मजाकिया कंटेंट के लिए सोशल मीडिया पर जानी जाती थी। लोगों को हंसाया करती थीं। आज वही नाम एक भारी ख़ामोशी के साथ ट्रेंड कर रहा है।

Ad

misha-agarwal news in hindi misha agarwal death

कंटेंट क्रिएटर Misha Agarwal का निधन Content Creator Misha Agarwal Death

कंटेंट क्रिएटर Misha Agarwal के निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी है। परिवार की तरफ़ से आधिकारिक पोस्ट सोसल मीडिया पर शेयर किया गया। इस पोस्ट में परिवार ने बताया कि मीशा अब इस दुनिया में नहीं रही। परिवार ने अपने बयान में लिखा, “हम अब भी इस नुकसान से उबर नहीं पाए हैं। मीशा को जो प्यार और अपनापन आप सबने दिया, उसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे।”

View this post on Instagram

A post shared by Misha Agrawal (@themishaagrawalshow)

ख़बर तब और भी ज्यादा दिल तोड़ने वाली बन गई जब लोगों को एहसास हुआ कि उनका निधन अपने 25वें जन्मदिन यानी 26 अप्रैल से महज़(misha agarwal birthday) दो दिन पहले हुआ।

फैंस सदमे में, सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार

बता दें कि सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर themishaagrawalshow नाम से मीशा के तीन लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे। उनका ह्यूमर लोगों को बेहद अपना सा लगता था।

वो अपने बेबाक अंदाज़ और ज़िंदगी की सच्चाइयों को मज़ेदार तरीक़े से कह देने के लिए जानी जाती थीं। जैसे ही ये दुखद सूचना सामने आई। सोशल मीडिया एक शोक संदेशों की लहर में डूब गया। फैंस, दोस्त क्रिएटर्स, यहां तक कि कई बड़े नाम भी मीशा को याद करते हुए ट्रिब्यूट पोस्ट करने लगे।

misha-agarwal news in hindi misha agarwal death

कारण अब तक साफ़ नहीं

मीशा की मौत की वजह अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। और शायद यही वजह है कि फैंस के बीच कई सवाल उठने लगे हैं। कुछ लोग इसे अफवाह मानने लगे, तो कुछ ने किसी साज़िश की बात भी छेड़ी। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया। ये साफ होता गया कि ये कोई अफवाह नहीं, एक हकीकत है।

मीशा की बहन ने किया कमेंट

एक महिला जो खुद को मीशा की बहन मुक्ता बता रही थीं सामने आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा, “हम जानते हैं कि लोग जानना चाहते हैं कि क्या हुआ, और वे हक़दार भी हैं। लेकिन अभी हम उस स्थिति में नहीं हैं कि कुछ कह सकें। हमें थोड़ा वक्त चाहिए इस सदमे से बाहर आने के लिए।”

मीशा चली गईं… लेकिन जो हँसी वो छोड़ गईं, वो हमेशा गूंजेगी

मीशा का जाना उन तमाम लोगों के लिए निजी नुकसान जैसा महसूस हो रहा है, जिनके चेहरे पर उन्होंने कभी ना कभी मुस्कान लाई थी। उनकी बातों, उनके एक्सप्रेशन्स और उनकी सच्चाई को कहने की काबिलियत ने उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों का फेवरेट क्रिएटर में से एक बना दिया था।भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी यादें, उनकी रील्स उनके फैंस के बीच हमेशा साथ रहेगी।